स्पेशल
हेयर स्टाइल से गुडलुकिंग
गुड लुकिंग के लिए आपकी हेयर स्टाइल चेहरे के अनुरूप होनी चाहिए। इससे आप हसीन तो दिखती ही हैं, साथ ही पफैशनेबल भी लगती हैं। आज की ब्यूटी यही है और यह सभी को आपका दीवाना बनाती है। पेश हैं कुछ नायाब हेयर स्टाइल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए।
रेजर कट
द रेजर कट आगे के बालों में किया जाता है। इसमें ऊंचाई से नीचे की तरपफ जिक जैक आता है।
द बाल घुंघराले होने पर पीछे के बालों में स्टेप्स दिया जाता है। बाल सीध्े होने पर डीप यू शेप दिया जा सकता है।
वेज कट
द वेज कट पीछे से छोटा और आगे से बड़ा होता है। इसमें पूरे बाल स्टेप्स में आते हैं।
द वेज कट लम्बे चेहरों पर अच्छा लगता है। आप का चेहरा लम्बा हो तो वेज कट कटवा सकती हैं।
द बाल अध्कि घने हैं और बालों में थिनिंग चाहती हैं तो वेज कट आपके लिए सही है।
मशरूम कट
द ओवल और गोल चेहरा है तो मशरूम कट अच्छा लगेगा। मशरूम की तरह यह गोल आकार में होता है।
द यह कट गर्दन के बाल छोटे करके गर्दन से चार अंगुल छोड़कर ऊपरी हिस्से से शुरू होता है।
द मशरूम कट कटवाने पर बालों में बाउसिंग लगती है।
न्यू शेपकट
द आपके बाल लम्बे हैं तो आप यू शेपकट कटवा सकती हैं। डीप यू शेप तथा स्टाइटली यू शेप यह दो तरह का होता है।
द यू शेप कट सभी तरह के चेहरों पर खिलता है। इसमें बाल ट्रिम भी हो जाते हैं।
मशरूम के साथ वेजकट
द इस कट में पीछे का हिस्सा गोल तथा आगे का हिस्सा स्टेप में कटता है। आपका माथा छोटा है तो आपके लिए यह कट अच्छा है।
द इसमें आगे के बाल गोल दिखते हैं लेकिन स्टेप के कारण बाल माथे पर नहीं आते हैं। यह कट हर चेहरे पर जंचता है।
ब्लंड कट
द ब्लंड कट गोल तथा लंबे चेहरे पर पफबता है। आपका चेहरा लंबा होने पर जॉ लाइन तक बाल कटते हैं और चेहरा गोल होने पर कान तक बाल लंबे कटते हैं।
द जॉ लाइन तक बाल कटने से लंबा चेहरा किनारों से ढका रहता है और कान से कान तक बाल कटने से गोल चेहरा अधिक गोल नहीं लगता है। स्टेªप, राउंड तथा वी शेप ब्लंड कट के ये तीन आकार हैं।
बालों की कटिंग से पहले
द हेयर डेªसर को बताएं कि आप बाल कितने लंबे, छोटे तथा किस आकार में कटवाना चाहती हैं।
द बालों की कटिंग अपना चेहरा, कद, रंग, पर्सनैलिटी एवं अवसर देखकर करवाएं। हेयर डेªसर पर न छोड़ें कि जो मन में आए वह शेप दे दो।
द चेहरे का लुक बदलने के लिए कुछ अलग स्टाइल में भी कटिंग करवाएं। अध्कि समय के बाद कटिंग करवा रही हैं तो बालों को नये शेप में कटवाएं। क्योंकि बालों की प्रकृति और टेक्सचर बदलता रहता है।
द किसी के कहने या जोर देने पर किसी भी स्टाइल में बाल न कटवाएं। वही हेयर स्टाइल अपनाएं जो आपके व्यक्तित्व एवं चेहरे के अनुकूल हो।
जूडे़ से बदलता है लुक
द आपका कद नाटा, शरीर मोटा, चेहरा गोल और बाल लम्बे हैं तो ऊंचा जुड़ा आप पर खिलेगा।
द आप छरहरी और लंबी हैं तो जूड़ा लंबा, पतला और बीच में रखें।
द आपका चेहरा गोल हैतो न अध्कि ऊंचा और न ही अध्कि पफैला हुआ जूड़ा बनाएं।
द आपका चेहरा ओवल शेप में है तो आप पर सभी तरह के जूड़े खिलेंगे।
द बिना मांग निकाले जूड़ा बांध्ने पर बालों को नया लुक मिलता है और अच्छा भी लगता है।
सेटिंग से निखारें बाल
द बालों की सेटिंग हेयर जेल तथा हेयरमूज से की जाती है। इससे बाल आकर्षक दिखने लगते हैं।
द बालों को हल्का गीला करके वाटर बेस्ड जेल लगाएं। इसके बाद बालों को रोलिंग से सेट करवा लें।
द अल्कोहल बेस्ड जेल का स्प्रे करके भी बालों को सेट कर सकती हैं और इससे बाल कापफी देर तक व्यवस्थित रहते हैं।
द आपके बाल आयली हों तो उन्हें हेयर मूज से सेट करें। बाल ड्राई लुक देने लगते हैं।
द स्ट्रट बालों को हल्का गीला करने के बाद मूज लगाएं। पिफर हेयर ड्रायर और ब्रश की मदद से बालों को सीध ड्राई कर सकती हैं।
द रेजर कट बाल हों तो हल्का गीला करके उन पर मूज लगाएं। पिफर बालों को बांध्ें। सूखने के बाद बालों को खोल दें और सिर को आगे की तरपफ करके ब्रश करें।
द घुंघराले बालों को गीला करके वाटर बेस्ड जेल लगाएं और नेट बांध्कर उन्हें स्वाभाविक रूप से सूखने दें। बाल सूख जाएं तो नेट खोलकर बड़े दांतों वाले कंघे से कंघी करें।
स्टाइलिश लुक
द बालों की सेटिंग न होने की दशा में उदास न हों। बालों को साधरण प्रफंेच ट्रिवस्ट बनाएं। पोनीटेल की तरह बालों को पीछे ले जाएं। पिफर चोटी बनाएं तथा बॉबी पिंस से बंद कर दें।
द स्टाइलिश लुक देने के लिए रिबन, मोती, क्लासिक या बो आदि का प्रयोग कर सकती हैं।
द बाल कमजोर हों और उनमें चमक न हो तो उन्हें घुंघराला बनाकर पर्म लुक दे सकती हैं।
द बालों को थोड़े समय के लिए स्टाइल देने के लिए बालों में 6 वेल्प्रफो रोलर्स लगाया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment